आज दिनांक 11- 5 -2020 को वर्ग 6 की सामाजिक अध्ययन की कक्षा में इतिहास के पाठ “क्या, कब ,कहां और कैसे “की शुरुआत की गई वर्ग शिक्षण का प्रारंभ रहीम दास जी के दोहे कि “रहिमन देखि बड़ेन को, लघु न दीजिए डारि |जहां काम आवे सुई, कहां करें तलवारि|| के साथ किया गया वर्ग शिक्षण के क्रम में पाठ की पुनरावृति के साथ मध्यकालीन युग की उपलब्धियों की चर्चा की गई जैसे स्थापत्य कला एवं साहित्य सृजन के आधार पर मध्यकाल को स्वर्ण युग कहा जाता है मध्यकालीन सम्राटों जैसे अकबर शाहजहां एवं भक्तिकालीन कवियों जैसे कबीर दास सूरदास रहीम दास एवं तुलसीदास आदि के द्वारा की गई रचना एवं इस काल में बने अनेक इमारतों जैसे ताजमहल ,लाल किला ,जामा मस्जिद आगरे का किला आदि की तस्वीरें दिखाकर उदाहरण दिए गए वर्ग शिक्षण के अंतिम चरण में पश्चिमी देशों के भारत में आगमन एवं उपनिवेशवाद के बारे में भी बताया गया| इसके साथ ही गृह कार्य भी दिया गया एवं गृह कार्य करने की सलाह के साथ वर्ग शिक्षण को विराम दिया गया|
# SoM #ToB # TeachersofBihar #Sst #History #class_06