Date: 11.05.2020 (सोमवार)
| Day-25 | Class – 7 | S. St. |
ToB के FB LIVE सामाजिक विज्ञान की कक्षा में आज दिवस ज्ञान के अंतर्गत राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के बारे में बात करते हुए भूगोल के अध्याय-3 : “आंतरिक बल एवं उससे बनने वाली भू-आकृतियाँ” के अंतर्गत ज्वालामुखी उद्गार टॉपिक पर चर्चा करेंगे। इसके अंतर्गत आकस्मिक भूसंचलन के कारण कैसे ज्वालामुखी विस्फोट होता है? इसके बारे में जानेंगे। ज्वालामुखी का परिचय, प्रकार एवं विभिन्न देशों में विद्यमान ज्वालामुखी के उदाहरणों पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे।