आज दिनांक 30 मई 2020 दिन शनिवार ,नए विचारों के साथ क्विज , एवं मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत, सुरक्षित शनिवार के अंतर्गत, हमने स्वच्छता संबंधित बातें किया, स्वच्छता क्यों जरूरी है? स्वच्छता नहीं अपनाने से होने वाली बीमारियां, हाथ धोने के तरीके, स्वच्छता के फायदे, हम कैसे खुद को और आसपास को स्वस्थ रख सकते हैं स्वच्छ रख सकते हैं ।समाज में स्वच्छता की जरूरत स्वच्छता जागरूकता के प्रति ध्यान आकर्षित कैसे किया जाए? स्वच्छता संबंधित नारे, और स्वच्छता क्यों जरूरी है और कैसे ?इन सब बातों के साथ। हमने आठवीं वर्ग के सामाजिक विज्ञान में धर्मनिरपेक्षता और मौलिक अधिकार शीर्षक से परिचय पाया।।