दिनांक 5 जून 2020 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, आठवीं वर्ग के सामाजिक विज्ञान में, हमने पर्यावरण पर विस्तृत चर्चा किया । पर्यावरण क्या है? पर्यावरण किसे कहते हैं? पर्यावरण की सुरक्षा कैसे करें? पर्यावरण हमारे लिए कैसे महत्वपूर्ण है ?पर्यावरण के कई पहलुओंको हमने जाना। पर्यावरण से हम क्या चीजें पाते हैं, और पर्यावरण के लिए हमें क्या करना चाहिए? हरे रंग की महत्ता को हमने जाना, जल ,भूमि मृदा, की विशेषताएं, तथा हमारे लिए इनकी उपयोगिता । हमारे मनुष्य की मानवता भी पर्यावरण का ही एक हिस्सा है। पर्यावरण संबंधी कई विचारों को हमने साझा किया। आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण की हरित बधाई के साथ हमारा कार्यक्रम समाप्त हुआ।।
Very nice keep it up
Thanks sir🙏🙏