आज दिनांक 19.05. 2020, दिन 32,वर्ग 6, विषय संस्कृत की कक्षा में प्रतिदिन की भांति हमने एक नीति श्लोक से आज के कक्षा की शुरुआत की जो इस प्रकार है –
सुलभा: पुरुषा राजन् सततम् प्रियवादिन:।
अप्रियस्य तु पथयस्य वक्ता श्रोता च दुर्लभ:।।
उसके बाद हमने गीता से संबंधित कुछ प्रश्न उत्तर की और उस आज के मुख्य विषय सब्जियों के नाम के बारे में चित्र दिखाते हुए बच्चों से उनके नाम पूछे गए और उसके बाद उनके संस्कृत नामों को बताया गया। तत्पश्चात घर से सब्जियों के नाम गृहकार्य के रूप में देकर आज की कक्षा को विराम दिया गया ।
धन्यवाद @रम्भा कुमारी