सप्तम:पाठ:,शश-सिहंकथा, अभ्यास-प्रश्न

आज दिनांक 09.06 .2020, दिवस 50 वा ,वर्ग 6, विषय संस्कृत , आज की कक्षा में हम सप्तम पाठ का शब्दार्थ और अभ्यास के प्रश्न को हल करेंगे। आज के कक्षा की शुरूआत एक सूक्ति से की गई जो कि इस प्रकार है-
” विदेशेषु धनं विद्या व्यसनेषु धनं मतिः।
परलोके धनं धर्मः शीलं सर्वत्र वै धनम्।।”
तत्पश्चात कुछ प्रश्नोंत्तर किये जो इस प्रकार हैं –
1.आदि गुरु शंकराचार्य का जन्म स्थल कहां है?
2.संस्कृत गाँव कहा जाता है? 3.भारत का शेक्सपियर किसे कहा गया है?
4.एकलव्य के गुरु कौन थे? पाठ को आगे बढ़ाते हुए चार्ट के माध्यम से हमने पाठ के शब्दार्थ को जाना। उसके बाद चार्ट के माध्यम से अभ्यास प्रश्नों को हल किया और प्रश्न संख्या 6, 7, 8 ,9 को गृह के रूप में प्रदान कर आज की कक्षा को विराम दिया गया ।
धन्यवाद रम्भा कुमारी

66 views

You may also like

वर्ग- 6,दिवस-31वाॅ, विषय- हिन्दी, पाठ- 7, शीर्षक-  पिता का पत्र पुत्र के नाम.
/
69 views
शीर्षक - पिता का पत्र पुत्र के नाम के प्रश्न अभ्यास पर चर्चा की गई. आज का प्रारंभ दिवस ज्ञान से किया गया. विगत दिवस से आगे बढ़ते हुए प्रस्तुत पाठ के पाठ से के सभी 5 प्रश्नों पर व्यापक चर्चा की गई .
वर्ग- 6,दिवस-30वाॅ, विषय- हिन्दी, पाठ- 7, शीर्षक-  पिता का पत्र पुत्र के नाम.
/
108 views
शीर्षक - पिता का पत्र पुत्र के नाम, का आदर्श वाचन किया गया. आज का प्रारंभ दिवस ज्ञान एवं आपदा प्रबंधन के तहत ठनका और चक्रवाती तुफान से बचाव के तरीको पर बात किया गया. विगत दिवस से आगे बढ़ते हुए पत्र के शेष अंश के भावार्थ पर चर्चा की गई .
वर्ग- 6,दिवस-29वाॅ, विषय- हिन्दी, पाठ- 7, शीर्षक-  पिता का पत्र पुत्र के नाम.
/
74 views
शीर्षक - पिता का पत्र पुत्र का नाम, का आदर्श वाचन किया गया. आज का प्रारंभ दिवस ज्ञान से किया गया.विगत दिवस से आगे बढ़ते हुए सबसे पहले इस बात पर चर्चा की गई कि जीवन के लिए तीन महत्वपूर्ण चीजें क्या हैं?.इसके बाद गाँधीजी के जीवन पर व्यापक चर्चा करते हुए पाठ के भावार्थ पर आया गया.
वर्ग- 6,दिवस-28वाॅ, विषय- हिन्दी, पाठ- 7, शीर्षक-  पिता का पत्र पुत्र के नाम.
/
59 views
शीर्षक - पिता का पत्र पुत्र का नाम, का आदर्श वाचन किया गया. आज का प्रारंभ दिवस ज्ञान से किया गया. विगत दिवस से आगे बढ़ते हुए सबसे पहले इस बात पर चर्चा की गई कि गाँधीजी कैसे प्रीटोरिया जेल में गए. इसके बाद गाँधीजी के जीवन पर व्यापक चर्चा करते हुए पाठ के भावार्थ पर आया गया.
वर्ग- 6,दिवस-27वाॅ, विषय- हिन्दी, पाठ- 7, शीर्षक-  पिता का पत्र पुत्र के नाम.
/
61 views
शीर्षक - पिता का पत्र पुत्र का नाम, का आदर्श वाचन किया गया. आज का प्रारंभ दिवस ज्ञान से किया गया. विगत दिवस से आगे बढ़ते हुए सबसे पहले चितौड़गढ़ , प्रीटोरिया और पोरबंदर को नक्शे पर देखा गया एवं इसके बाद गाँधीजी के जीवन पर व्यापक चर्चा करते हुए पाठ के भावार्थ पर आया गया.
वर्ग- 6, दिवस-26वाॅ, विषय- हिन्दी, पाठ- 6, शीर्षक- तुम कल्पना करो.
/
65 views
आज स्कूल ऑन मोबाइल कार्यक्रम के 26वें दिन दिनांक - 12/05/ 2020 को वर्ग - 6, विषय - हिंदी , पाठ - 6, शीर्षक - तुम कल्पना करो, को हाव-भाव के साथ लयबद्ध पढा़ गया और कविता के सम्पूर्ण प्रश्नों पर बातें हुईं.आज का प्रारंभ दिवस ज्ञान से किया गया. विगत दिवस से आगे बढ़ते हुए सबसे पहले कविता का रोचक वाचन एवं इसके बाद प्रश्न अभ्यास पर व्यापक चर्चा की गई.
वर्ग- 6, दिवस-25 वाॅ, विषय- हिन्दी, पाठ- 6, शीर्षक- तुम कल्पना करो.
/
118 views
शीर्षक - तुम कल्पना करो, को हाव-भाव के साथ लयबद्ध पढा़ गया और कविता के सम्पूर्ण भावार्थ पर बातें हुईं.आज का प्रारंभ दिवस ज्ञान से किया गया. विगत दिवस से आगे बढ़ते हुए सबसे पहले कविता के कवि का परिचय, रोचक वाचन, शब्दार्थ एवं भावार्थ पर बातें हुई.
संस्कृत व्याकरण, शब्द रूप( बालक)
/
102 views
आज दिनांक 25.04.2020, वर्ग 6 विषय संस्कृत के कक्षा की शुरुआत हमने प्रतिदिन की भांति एक सुविचार से किया ।उसके उपरांत कुछ सामान्य प्रश्नोत्तरी की ।तत्पश्चात हमने संस्कृत व्याकरण में शब्द रूप के बारे में चर्चा की।
धातु रूप
/
134 views
आज दिनांक 17.04.2020 को हम संस्कृत व्याकरण का अध्ययन करेंगे।इससे पहले प्रतिदिन की भांति आज की कक्षा की शुरुआत हमने श्लोक से की। उसके बाद कुछ सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर किये। तत्पश्चात धातु रूप और उसके अर्थ को हमने जाना तथा पुरुष कितने हैं और उनका रूप किस प्रकार बनता है इस पर चर्चा की चर्चा के उपरांत गृह कार्य प्रदान कक्षा को विराम दिया गया।
प्रार्थना
/
100 views
आज दिनांक 13 अप्रैल 2020 को अपने संस्कृत के कक्षा वर्ग 6 के पहले पाठ जिसका शीर्षक है प्रार्थना का अध्ययन करेंगे ।जिसकी शुरुआत हम एक श्लोक से करेंगे उसके। बाद कुछ प्रश्न उत्तर को देखेंगे। तत्पश्चात अपने प्रार्थना पाठ के पंक्तियों का अध्ययन एवं उच्चारण करेंगे ।
Page 23 of 35

Leave a Reply