आज दिनांक 14 .05.2020 दिन 28 वर्ग 6 विषय संस्कृत की कक्षा में हम एक सुविचार से शुरू करेंगे ।जो किस प्रकार हैं -“आपके कर्म ही आपकी पहचान हैं वरना एक नाम के तो हजारों इंसान हैं”। इसके बाद प्रश्नोत्तरी शुरू करेंगे जिसमें निम्नलिखित प्रश्न पूछे गए हैं 1.पहलाद के पिता जी कौन थे?
2. पहलाद के पुत्र का क्या नाम था ?
3.विरोचन के पुत्र कौन था? 4.विश्वामित्र के पिता जी का क्या नाम था? इन सारे प्रश्नों के बाद आज के मुख्य विषय बिंदु लकार पर चर्चा करते हुए लृट् लकार की ओर बढ़ेंगे। लृट् लकार के सूत्र को चार्ट के माध्यम से दिखाते हुए, गम धातु के साथ उदाहरण और अनुवाद बताया । गृह कार्य में पठ् धातु के लृट् लकार में बनाकर लाने को प्रदान कर कक्षा को विराम दिया गया।
कक्षा :- अष्टम ,
विषय:- संस्कृत व्याकरण,
अध्यापक:- गोपाल जी
आज संस्कृत व्याकरण में वर्ण के भेद स्वर वर्ण व्यंजन वर्ण के बारे में विस्तार से अध्ययन करेंगे साथ साथ कुछ वर्णों के संयोग
कक्षा :- सप्तम् ,विषय:- संस्कृत व्याकरण, अध्यापक:- आचार्य गोपाल जी
आज संस्कृत व्याकरण में वर्ण के भेद स्वर वर्ण व्यंजन वर्ण के बारे में विस्तार से अध्ययन करेंगे साथ
आज दिनांक 01.06.2020 दिवस 43, वर्ग 6 विषय संस्कृत आज की कक्षा में हम पंचम पाठ मम परिवार: पाठ का अध्ययन करेंगे। आज की कक्षा की शुरुआत हमने एक सुविचार से की जो कि इस प्रकार है-" मंजिले मिले ना मिले यह तो मुकद्दर की बात है लेकिन अगर हम कोशिश भी ना करें यह तो बिल्कुल गलत बात है
दिनांक 01.06.2020 स्कूल ऑन मोबाइल के 43 वें दिन वर्ग- 6,विषय-विज्ञान,अध्याय-8 (फूलों से जान-पहचान) के अंतर्गत फूलों के भागों (अन्खुड़ी,पंखुड़ी, पुंकेसर तथा स्त्रीकेसर के कार्यों के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। फिर कुछ अभ्यास प्रश्न भी हल किए गये।