शीर्षक- हॉकी का जादूगर के प्रश्न अभ्यास पर विस्तार से चर्चा की गई. पाठ का प्रारंभ पू्र्व दिवस के गृहकार्य एवं स्वरचित एक छोटी कविता जो मेजर ध्यानचंद के संदेश से संबंधित है, से की गई. चर्चा के क्रम में पाठ से ,के पांच प्रश्नों एवं पाठ से आगे ,के चार प्रश्नों पर व्यापक बातें की गई .यथा ध्यानचंद किस खेल से संबंध रखते थे