आज दिनांक 13.05.2020, वर्ग 6 ,विषय संस्कृत, की कक्षा की शुरुआत हमने प्रतिदिन की भांति एक सुविचार से किया जो कि इस प्रकार है “जो बीत गया उसे सोचा नहीं करते, जो मिल गया उसे खोया नहीं करते। सफलता मिलती है उन्हें, जो खराब वक्त और हालात पर रोया नहीं करते।” इसी सुविचार के साथ हमने आज के प्रश्न उत्तर के कार्यक्रम को शुरू किया और रामायण आधारित कुछ प्रश्न पूछे जो कि इस प्रकार हैं 1.गौतम ऋषि के पत्नी का क्या नाम था?
2. महर्षि वशिष्ठ की भार्या कौन थी ?
3.लोपामुद्रा किनके अर्धांगिनी है ?
4.इंद्र की पत्नी का क्या नाम था ?
5. इंद्र का वज्र किनकी हड्डियों से बना है?
इस प्रकार प्रश्नों को समाप्त करते हुए हम आज की कक्षा के मुख्य बिंदु गम् धातु के रूप पर आते हैं और आज हमने चार्ट के माध्यम से लट् लकार और लङ्गं लकार के रूप को देखा। उसके साथ ही उनसे वाक्य कैसे बनते हैं और उनके क्या रूप होते हैं इसके बारे में जानकारी प्रदान की ।गृह कार्य प्रदान करते हुए आज की कक्षा को विराम दिया गया।
धन्यवाद @रम्भा कुमारी