आज दिनाँक 06.06.2020 , दिवस 48, वर्ग 6, विषय संस्कृत की कक्षा में आज हम पुराण और उपनिषद आधारित प्रश्नोत्तरी करेंगे । जिसकी शुरुआत हमने इस सूक्ति से की।
” अष्टादशपुराणेषु व्यासस्य वचनद्वयम् ।
परोपकार: पुण्याय पापाय परपीडनम्।।”
हमने प्रश्नोत्तरी शुरू की जिसके प्रश्न कुछ इस प्रकार हैं- 1.पुराणों की संख्या कितनी है?
2.उपपुराणों की संख्या कितनी है ?
3.पुराणों के रचनाकार कौन हैं?
4. सबसे बड़ा पुराण कौन सा है ?
5.स्कंद पुराण में मंत्रों की संख्या कितनी है ?
6.चंद्रगुप्त प्रथम का वर्णन किस पुराना मिलता है?
7. पुराणों के कितने लक्षण हैं? 8.भागवत पुराण में कितने श्लोक हैं?
9.वेद के अंतिम भाग को क्या कहते हैं?
10. उपनिषदों की संख्या कितनी है ?
11.यम नचिकेता संवाद कहां वर्णित है?
12.’सत्यमेव जयते’ कहां से लिया गया है ?
अंत में गृह कार्य स्वरूप सभी प्रश्नों को लिखकर लाने को देकर आज की कक्षा को विराम दिया।
धन्यवाद रंभा कुमारी