आज दिनांक 12 -5 -2020 को वर्ग छठी के सामाजिक अध्ययन की कक्षा में इतिहास शिक्षण के अंतर्गत पाठ “क्या ,कब ,कहां और कैसे का अगला भाग पूरा किया गया, जिसके अंतर्गत तिथि निर्धारण की विधियां जैसे कार्बन 14 एवं विक्रमी संवत ,शक संवत ईशा पूर्व एवं इसवी के बारे में बताया गया वर्ग शिक्षण के क्रम में इतिहास के स्रोतों पर भी चर्चा की गई इसके साथ ही वर्ग शिक्षण को विराम दिया गया|
#ToB #TeachersofBihar Sst #History #class_6.