दिनांक 20 .05.2020, वर्ग 6, दिवस 33, विषय संस्कृत आज कक्षा की शुरुआत हमने प्रतिदिन की भांति एक नीति श्लोक से किया जो कि इस प्रकार हैं -अयं निज: परो वेति गणना लघु चेतसाम् ।
उदारचरितानां तु वसुधैवकुटुंबकम ।।
इसके बाद प्रतिदिन की भांति हमने प्रश्नोत्तर की जो इस प्रकार हैं-1. श्री कृष्ण के शंख का क्या नाम है?
2. गीता का पहला अंग्रेजी अनुवाद किसने पेश किया? 3.श्रीमद्भागवत गीता का अनुवाद फारसी में किसने किया ?
4.गीता रहस्य पुस्तक के रचयिता कौन हैं?
इसके बाद हमने वर्ग को आगे बढ़ाते हुए आज मसालों के नाम संस्कृत में जाने और t.l.m. के माध्यम से उन्हें हमने देखा ।तत्पश्चात गृह कार्य के रूप में अन्य मसालों के नाम लिखकर आने को दिया। साथ ही कक्षा को विराम दिया गया।
धन्यवाद
@रंभा कुमारी