आज दिनांक 06.05. 2020 को वर्ग 6 विषय संस्कृत की कक्षा को हमने प्रतिदिन की तरह एक नीति श्लोक से शुरुआत किया जो कि इस प्रकार है “विद्या विवादाय धनम् मदाय शक्तिः परेषां परिपीडनाय ।
खलस्य साधोः विपरीतमेतत् ज्ञानाय दानाय च रक्षणाय ।।” इसका का अर्थ बताते हुए कक्षा को आगे बढ़ाते हैं और कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी करते हैं। कल के प्रश्नों को बताते हुए उसके जवाब को देते हुए आज के प्रश्न पूछते हैं जो किस प्रकार हैं- 1.अभिमन्यु के पुत्र का क्या नाम था?
2. भीम की पत्नी का क्या नाम है?
3. भीम का पुत्र कौन थे ?
इसी प्रकार कक्षा को आगे बढ़ाते हैं ..संख्या ज्ञान की ओर बढ़ते हैं! आज का विषय था हमारा संख्या का ज्ञान। मैंने एक, दो और तीन संख्याओं को कार्ड और चार्ट दिखाते देते हुए समझते है। गृहकार्य प्रदान कर कक्षा को समाप्त किया।
धन्यवाद #रम्भा कुमारी