आज दिनांक 01.06.2020 दिवस 43, वर्ग 6 विषय संस्कृत आज की कक्षा में हम पंचम पाठ मम परिवार: पाठ का अध्ययन करेंगे। आज की कक्षा की शुरुआत हमने एक सुविचार से की जो कि इस प्रकार है-” मंजिले मिले ना मिले यह तो मुकद्दर की बात है लेकिन अगर हम कोशिश भी ना करें यह तो बिल्कुल गलत बात है।”
दिवस ज्ञान के साथ आज की कक्षा को आगे बढ़ाते हुए चार्ट के माध्यम से और चित्रों के द्वारा परिवार के सदस्यों के नाम संस्कृत में जाना ।तत्पश्चात पाठ में वर्णित वाक्यों के उच्चारण सहित अध्ययन किया।अंत में पुराण आधारित प्रश्नोत्तरी की गई जिसके प्रश्न इस प्रकार हैं-
1. वेद की संख्या पुराणों की संख्या कितनी है ?
2.पुराणों के रचयिता कौन हैं? 3.उप-पुराणों की संख्या कितनी है ?
4.इतिहास और पुराण को पंचम वेद की संज्ञा किसने दी? और अंत में गृह कार्य प्रदान कर कक्षा को विराम दिया गया।
धन्यवाद रंभा कुमारी