शीर्षक - हॉकी का जादूगर के प्रश्न अभ्यास पर चर्चा करते हुए ,इस पाठ के व्याकरण से संबंधित प्रश्नों पर व्यापक प्रकाश डाला गया.चर्चा के क्रम में सर्वनाम को परिभाषित करते हुए, इसके सभी छः भेदों की सोदाहरण व्याख्या की गई .
वाक्य बनाना, क्रिया शब्द को रेखांकित करना और वाक्यों को सजाकर बनाने वाले प्रश्नों पर बातें हुई.