आज दिनांक 28.05. 2020 दिवस 40, वर्ग 6 ,विषय संस्कृत, कक्षा में आज हम चतुर्थ पाठ के क्रियापद परिचय में शब्दार्थ एवं पाठ के अभ्यास प्रश्नों को हल करेंगे । आज की कक्षा की शुरुआत हमने एक सुविचार से किया जो कि इस प्रकार है -“जो लोग आधे अधूरे मन से कोई काम करते हैं उन्हें आधी अधूरी सफलता ही मिलती है।”
उसके बाद दिवस ज्ञान साझा करते हुए कुछ प्रश्न उत्तर किए हैं जो कि इस प्रकार है-1.सामवेद के आचार्य कौन हैं?
2.सामवेद किस देवता से संबंध है?
3.अथर्ववेद किस देवता से संबंध है?
4. ऋग्वेद में कितने मंडल हैं? तत्पश्चात आज के मुख्य विषय बिंदु हमने पाठ्य पुस्तक के माध्यम से शब्दार्थ और प्रश्न उत्तरों को देखा ।साथ ही साथ गृह कार्य के रूप में अभ्यास प्रश्न बनाने को देकर आज के कक्षा को विराम दिया गया। धन्यवाद @रंभा कुमारी