आज दिनांक 15 -5 -2020 को वर्ग छठी के सामाजिक अध्ययन की कक्षा में पाठ की पुनरावृति की गई एवं प्राचीन मेहरगढ़, कोलडीहवा एवं चोपानीमाडो के महत्व के बारे में बताया गया साथ ही पूर्वोत्तर की पहाड़ियां -जैंतिया, गारो ,खासी एवं वहां के आदिवासी जनजीवन के बारे में चर्चा की गई प्राचीन काल के विशाल साम्राज्य मगध के बारे में भी बताया गया एवं अंत में परिवार दिवस के अवसर पर संयुक्त परिवार एवं एकल परिवार का विश्लेषण मॉडल के द्वारा किया गया इसके साथ ही वर्ग शिक्षण को विराम दिया गया|
#ToB #TeachersofBihar #SoM #sst #class-6