आज दिनांक 14 -5- 2020 को वर्ग छठी के सामाजिक अध्ययन की कक्षा में इतिहास के पाठ “क्या ,कब ,कहां और कैसे”?का अध्यापन कराते हुए भारत की भौगोलिक रूपरेखा के अंतर्गत भारत को उस महादीप की संज्ञा की प्रासंगिकता एवं नदी की यात्रा के बारे में बताते हुए नदी के उद्गम स्थान से उसके मुहाने पर बनने वाले डेल्टा के बारे में मॉडल के द्वारा बताया गया साथ ही ऐतिहासिक क्षेत्रों के अंतर्गत मेहर गढ के बारे में बताया गया इसके साथ ही वर्ग शिक्षण को विराम दिया गया|
#ToB #TeachersofBihar #SoM #sst #class 6.