दिनांक 12.05. 2020, दिवस 26 वा, वर्ग 6विषय- संस्कृत व्याकरण । एक सुविचार से आज की कक्षा को शुरू किया जो इस प्रकार है” मेहनत एक ऐसी सुनहरी चाबी है जो भाग के बंद दरवाजे भी खोल देती है”। इसी के साथ प्रश्नोत्तर के भाग को हमने आगे बढ़ाते हुए कल के प्रश्न उत्तर के जवाब दिए और आज के प्रश्न पूछे जो कि इस प्रकार हैं 1.आदि काव्य किसे कहा गया है ?
2.इसकी रचना किन होने की है?
3. रामायण में कितने कांड हैं? 4.रामायण में श्लोकों की संख्या कितनी है ?
इसके साथ ही आज के विषय वस्तु की ओर बढ़ते हुए हमने लकार पर चर्चा की ।लकार कितने प्रकार के हैं ?उनके नाम की जानकारी प्राप्त की ।इसके साथ ही कक्षा में लट् लकार को जान लिया था तो आज की कक्षा में हम लङ्गं लकार के सूत्रों और धातु के साथ उसका प्रयोग को जानेंगे और साथ ही उसे अनुवाद में किस प्रकार प्रयोग करेंगे ।6इसी के साथ धातु रूप बनाने के लिए गृह कार्य देकर आज की कक्षा को विराम दिया गया
धन्यवाद रंभा कुमारी