आज दिनांक 05.06. 2020 दिवस 47,वर्ग 6,विषय संस्कृत की कक्षा में आज हम पाठ 6 सुभाषितानि का अभ्यास प्रश्न हल करेंगे। जिसकी शुरुआत हमने एक सूक्ति से की जो कि इस प्रकार है –
“पुस्तकस्था तु या विद्या परहस्तगतं धनं।
कार्यकाले समुत्पन्ने न सा विद्या न तद् धनं।।”
तदोपरांत कुछ प्रश्नोत्तरी किए गए जिसके प्रश्न इस प्रकार हैं- 1.वाजश्रवा के पुत्र का क्या नाम था?
2. उमा हेमवती कथा किस उपनिषद में है?
3.पुराणों का विभाजन कितने भागों में किया गया है ?4.उपनिषदों पर सबसे प्रचलित भाषा किसने लिखा है? तत्पश्चात आज के मुख्य विषय बिंदु शब्दार्थ एवं अभ्यास प्रश्न को चार्ट के माध्यम से दिखाकर हल किया गया एवं गृह कार्य के रूप में प्रश्न 6, 7 और 8 बनाकर लाने को दिया गया।
धन्यवाद रम्भा कुमारी