वर्ग-7, संस्कृत- अमृता, पाठ-1. वंदना, 06-04-2020

वर्ग- 7                     प्रथमः पाठ: वंदना  

बच्चों, किसी कार्य का आरम्भ स्तुति, प्रार्थना या वंदना से किया जाता है | इसमें यह भावना होती है कि हमारा कार्य अच्छी तरह चलेगा और बिना विघ्न-बाधा के पूरा हो जाएगा | इसीलिए पाठशालाओं में भी शिक्षण कार्य का आरम्भ प्रार्थना से होता है | प्रार्थना आस्तिकता का संकेत देती कि हम किसी दिव्य-शक्ति में विश्वास करते हैं | संस्कृत के सभी ग्रन्थ मंगलाचरण के रूप में प्रार्थना से ही आरम्भ होते हैं |

तो आइये आज इसी कड़ी में मैं आपको वर्ग-सातवीं के प्रथम पाठ की ‘वंदना’ शीर्षक के श्लोकों को हिंदी अनुवाद सहित सुनाता हूँ|

प्रस्तुत पाठ में संसार के सृष्टिकर्ता परमात्मा की वंदना विभिन्न पौराणिक श्लोकों में की गई है | ज्ञान का आरम्भ परम प्रभु की स्तुति से ही हो यह इस पाठ का लक्ष्य है | परमात्मा जगत के सभी कार्यों के संचालक तथा बिना माँगे सब-कुछ देने वाले हैं | इसलिए सबका कर्तव्य है कि उनकी वन्दना गान सहित करें | अब श्लोकों को देखते हैं :-

1 )        नमस्ते विश्वरूपाय प्राणिनां पाल्काय ते |      जन्म-स्थिति-विनाशाय विश्व वन्धाय बन्धवे ||                                                              अर्थात, हे विश्वरूप अर्थात जिनका समस्त रूप ही संसार है, सभी प्राणियों के पालन करने वाले, आपको मेरा प्रणाम है | हे प्राणियों के रचनाकार, पालनहार तथा संहारक देव आप संसार में सभी वन्धु-वान्धवों द्वारा वन्दनीय हैं |

2)         प्रसादे यस्य सम्पतिः विपत्ति कोपने तथा |    नमस्तस्मै विशाले शिवाय परमात्मने ||                                                                         अर्थात, जिनके कृपा होने पर धन-धान्य तथा क्रोध होने पर उसी प्रकार से विपत्ति आती है उस शिव रुपी विशाल परमात्मा को मेरा नमस्कार है |

3)         ज्ञानं धनं सुखं सत्यं तपो दान्मयाचितम |    प्रसादे यस्य लभते मानव स्तं नमाम्यहम ||                                                 अर्थात, जो मनुष्यों को बिना मांगे ज्ञान, धन, सुख, सत्य एवं तपस्या का दान दे देते हैं, ऐसे ईश्वर को मेरा प्रणाम है |

4)         नमामि देवं जगदीशरूपं स्मरामि रम्यं च जगत्स्वरूपं |  वदामि तद-वाचक-शब्दवृन्दं महेश्वरम देवगनैरगम्यम ||

अर्थात, मैं ऐसे जगत रूप में निवास करने वाले सुंदर जगदीश्वर को स्मरण करते हुए नमस्कार करता हूँ जो देव्समूहों के द्वारा भी प्राप्त नहीं करने योग्य देवबोधक शब्द समूहों को बोलकर प्रणाम करता हूँ | अर्थात जो शब्द देवताओं को भी प्राप्त नहीं उस शब्दों द्वारा मैं आपको प्रणाम करता हूँ |

तो इसप्रकार से इस अध्याय के सभी चारों श्लोक और उनके अर्थ समाप्त हुए | पाठ के सम्पूर्ण सार की और ध्यान दिया जाए तो मैं ये कहना चाहूँगा कि प्रार्थना अपने आराध्यदेव या सबके आराध्य परम प्रभु की की जाती है | सर्वधर्मसमभाव की दृष्टि से परमेश्वर या परम प्रभु की वंदना सर्वत्र वांछनीय है क्योंकि उनमें किसी प्रकार का पक्षपात या वैषम्य नहीं है | वे ही जगत के सृष्टिकर्ता, पालक तथा संहारक भी हैं | जगत की सारी व्यवस्था का संचालन उन्हीं से होता है | उनकी प्रसन्नता में समस्त प्राणियों का कल्याण निहित है और उनका क्रोध संकट में लाता है | कोई अपने कर्तव्य से च्युत होता है तो वह परमात्मा का कोपभाजन बनता है | ईश्वर की वंदना उनकर प्रति कृतज्ञता का निविदां है |  भारतवर्ष में वेद, उपनिषद, पुराण, तथा अन्य सभी ग्रन्थ ईश् वंदना से भरे हैं | पुराणों में विविध देवों के रूप में भी परमेश्वर की स्तुति की गई है | ऋग्वेद में कहा गया है – एकं साद विप्रा बहुधा वदन्ति | अर्थात एक ही तत्व की स्तुति अनेक रूपों में होती है | हम जिस रूप में वन्दना क्र रहे हैं वह परमात्मा की ही वंदना है |

धन्यवाद |

3,018views

You may also like

Day - 35th Date - 22.05.20 (Friday) Class- 7th Subject- English Lesson - 4 The Peacock Our National Bird
108views
Day - 35th - 22.05.20 (Friday) Class- 7th Subject- English Lesson - 4 The Peacock Our National Bird We are continuing with the same lesson today The peacock- Our National Bird which was started,the previous day.
षष्ठ:पाठ:,सुभाषितानि
182views
आज दिनांक 04.06 .2020 दिवस 46 वर्ग 6 , विषय संस्कृत कक्षा में आज हम षष्ठम पाठ का अध्ययन करेंगे।जिसकी शुरुआत हम एक सूक्ति से करेंगे जो इस प्रकार है- मूर्खस्य पञ्च चिन्हानि गर्वो दुर्वचन तथा। क्रोधश्च दृढ़वादश्च परवाक्येष्वनादर:।।
पञ्चम:पाठ:,मम परिवार:, अभ्यास प्रश्न
178views
आज दिनांक 03.06 .2020 वर्ग 6 विषय संस्कृत ,दिवस 45 वा आज की कक्षा में हम पंचम पाठ के अभ्यास प्रश्न को हल करेंगे। जिसकी शुरुआत हमने एक सूक्ति से की जो कि इस प्रकार है - "विद्वत्वं च नृपत्वं च न एव तुल्ये कदाचन्। स्वदेशे पूज्यते राजा विद्वान् सर्वत्र पूज्यते।।
Date-29.05.2020, Day-41, Class- VII, Sub- Maths, Lesson-4, Topic- Data Management
71views
आज Data Management के तहत संयोग(Chance) से संबंधित विस्तार से चर्चा की गई एवं उदाहरण लेकर गतिविधि के माध्यम से सिखाया गया। साथ ही साथ गृह कार्य भी दिया गया।
Date-30.05.2020, Day-42, Class- VII, Sub- Maths, Lesson-4, Topic- Data Management (probability)
83views
आज प्रायिकता को सिक्के एवं पासे के माध्यम से विभिन्न प्रश्नों का हल करने के लिए सिखाया गया तथा अध्याय 4 समाप्त किया एवं 4.4 प्रश्नावली गृह कार्य के रूप में दिया गया।
Date-01.06.2020, Day-43, Class- VII, Sub- Maths, Lesson-5, Topic- Understanding of Geometrical Shape.
73views
आज ज्यामितीय आकृतियों की समझ के अंतर्गत रेखाखंड, किरण, रेखा एवं कोण को बताया गया एवं कोण के प्रकार न्यून कोण, समकोण एवं अधिक कोण से संबंधित गृह कार्य दिए गए।
Date-02.06.2020, Day-44, Class- VII, Sub- Maths, Lesson-5, Topic- Understanding of Geometrical Shape (Types of Angle)
89views
आज कोण के प्रकार के तहत शून्य कोण, न्यून कोण समकोण, अधिक कोण, ऋजु कोण, वृहत कोण, संपूर्ण कोण के साथ-साथ कोणों के युग्म के तहत पूरक कोण को बताया गया।
Date-03.06.2020, Day-45, Class- VII, Sub- Maths, Lesson-5, Topic- Understanding of Geometrical Shape (Pairs of Angle)
77views
आज ज्यामितीय आकृतियों की समझ के तहत कोणों का युग्म यथा कोटिपूरक कोण, संपूरक कोण, आसन्न कोण एवं रैखिक कोण बताया गया एवं इससे संबंधित गृह कार्य करने को दिया गया।
45th day Date 03.06.20 पाठ 3  प्रकरण आतंरिक बल एवं उससे बनने वाली भू -आकृतियाँ
84views
45th day Date 03.06.20 पाठ 3 प्रकरण आतंरिक बल एवं उससे बनने वाली भू -आकृतियाँ।  इस वीडियो में आप पथ आधारित अंतिम दो प्रश्नों का हल जानेगें। इसके अतिरिक्त पथ आधारित अन्य प्रश्नों की चर्चा के साथ परियोजना कार्य हेतु निर्देश दिए गए। 
Date 3-6-20,Day-48,  अभ्यास को पूर्ण कराया गया।
138views
अध्याय 5 का प्रश्न उत्तर कराया गया।
Page 5 of 30
Author:

मैं, त्रिपुरारि राय, ग्राम-नौहट्टा, जिला सहरसा बिहार से हूँ | मेरे पिता, श्री गुरुदेव राय, बिहार सरकार के PHED विभाग में इंजिनियर पद से रिटायर हैं| मेरी माँ, क्रांति देवी, बिहार सरकार के शिक्षा विभाग में शिक्षिका हैं |मैं बिहार सरकार के शिक्षा विभाग में एक शिक्षक हूँ | मैं अध्ययन-अध्यापन के अलावे और भी कई कलाओं में रूचि रखता हूँ | मुझे गायन, चित्रकारी, कविता-कहानी लेखन, खाना बनाने, हेंडीक्राफ्ट, डेकोरेशन वर्क आदि का शौक है | मेरे दादाजी पंडित सहदेव कवि संस्कृत के प्रकांड विद्वान् थे | एल.आर.शर्मा द्वारा लिखित ब्रह्मभट्टचरितम में उनकी जीवनी पढ़ी जा सकती है |मुझे सामाजिक कार्यों से जुड़ने की प्रेरणा भी आदरणीय एल.आर.शर्मा जी से ही मिली थी जब मैं 12 वर्ष की उम्र का था | वे मेरे पत्राचार से प्रभावित होकर ब्रह्मभट्टचरितम के प्रथम संस्करण में मेरे बारें में भी लिखे | तब से निरंतर समाज के प्रति मेरा लगाव बढ़ता गया |

Leave a Reply