आज दिनांक 09.05. 2020 दिवस 24 ,वर्ग 6 विषय, संस्कृत दिन शनिवार ,आज हमने अपने कक्षा की शुरुआत एक मोटिवेशनल सुविचार से किया जो कि इस प्रकार है “सलाह हारे हुए की तजुर्बा जीते हुए का और दिमाग खुद का इंसान को कभी हार नहीं देता”। उसके साथ हमने कल के विषय वस्तु पर चर्चा करते हुए आज की महाभारत आधारित प्रश्नोत्तरी की शुरुआत की जिसके कुछ प्रश्न इस प्रकार हैं -1.श्री कृष्ण के नाना जी कौन थे?
2. महाभारत में श्लोकों की संख्या कितनी है?
3. महाभारत के युद्ध में कितने महारथी जीवित बचे थे? 4.अभिमन्यु की पत्नी का क्या नाम था?
5. लाक्षागृह का वर्णन किस पर्व में है ?
इत्यादि प्रश्नों को हमने रखा अंत में गृह कार्य प्रदान कर अपने आज की महाभारत प्रश्नोत्तरी वर्ग को विराम दिया । धन्यवाद।