आज दिनांक 03.06 .2020 वर्ग 6 विषय संस्कृत ,दिवस 45 वा आज की कक्षा में हम पंचम पाठ के अभ्यास प्रश्न को हल करेंगे। जिसकी शुरुआत हमने एक सूक्ति से की जो कि इस प्रकार है –
“विद्वत्वं च नृपत्वं च न एव तुल्ये कदाचन्।
स्वदेशे पूज्यते राजा विद्वान् सर्वत्र पूज्यते ।।
तत्पश्चात प्रश्नोत्तरी की जो किस प्रकार है
1.उपनिषदों की संख्या कितनी है ?
2.सबसे प्राचीन उपनिषद कौन से हैं?
3. विश्व उत्पत्ति का वर्णन किस उपनिषद में है?
4. असतो मा सद्गमय सूक्ति किस देश से ली गई है ?
तत्पश्चात हमने चार्ट के माध्यम से अभ्यास प्रश्नों को देखा एवं उसके उत्तर को जाना। गृहकार्य प्रदान कर आज की कक्षा को विराम दिया गया।
धन्यवाद रंभा कुमारी