आज दिनाँक 05.05.2020 वर्ग 6 ,विषय संस्कृत ,आज की कक्षा की शुरुआत हमने दिवस ज्ञान से किया आज 5 मई को कार्ल मार्क्स के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है। वह एक महानदार्शनिक,आर्थशास्त्र,समाजशास्त्र के सिद्धान्ताकार थे। उसके बाद आज हमने एक नीति श्लोक सुनाया जो इस प्रकार है – ‘येषां न विद्या न तपो न दानं, ज्ञानं न शीलंन गुणो न धर्मः ते मर्त्य लोके भूविभारभूता, मनुष्य रूपेण मृगाश्चरन्ति।’ तत्पश्चात सामान्य प्रश्न आते हुए आगे बढ़ाया गया और कल के प्रश्नों के उत्तर बताएं। आज के प्रश्न पूछे आज के प्रश्न इस प्रकार से है कि
1अर्जुन के शंख का क्या नाम है?
2. श्री कृष्ण का क्या नाम था?
3. भीम के शंख का क्या नाम है? 4.युधिष्ठिर के शंख का क्या नाम था?
पाठ -2 को आगे बढ़ाते हुए पाठ के सरल पदों को पुनः एक बार दोहराते हुए बच्चों को बताया गया और कल किए गए अभ्यास प्रश्नों को संख्या 1 से लेकर 5 तक को देखते हुए आज की प्रश्न संख्या 6 से 10th के सवाल को हल किया गया। तत्पश्चात गृह कार्य प्रदान किया गया और आज की कक्षा को समाप्त करते हुए पुनः कल समय उपस्थित रहने को कहकर कक्षा की समाप्ति की गई ।
धन्यवाद –रम्भा कुमारी