दिनांक 25.04.2020 स्कूल ऑन मोबाइल के 12वें दिन वर्ग -6, विषय- विज्ञान, अध्याय -2( भोजन में क्या क्या आता है) के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के विटामिन, आयोडीन, कैल्शियम तथा लौह पदार्थों की कमी के लक्षण, अभाव जन्य रोग तथा इनकी कमी को दूर करने के लिए खाए जाने वाले खाद्य पदार्थों के बारे में एक खूबसूरत t.l.m. "विटामिन कछुआ" की मदद से विस्तृत चर्चा हुई पुनः एक पहेली के माध्यम से बच्चों की समझ का आकलन किया गया।