आज की कक्षा की शुरुआत 'सुरक्षित शनिवार' से होगी। इसके अंतर्गत आज #राष्ट्रीय_डेंगू_दिवस के अवसर पर बच्चों को डेंगू बीमारी के बारे में बताया जाएगा। कक्षा के दूसरे भाग में Quiz अयोजित होगी
आज की कक्षा में अध्याय 2 का परिचय देखेंगे। इसके तहत चट्टान एवं खनिज के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्राप्त करेंगे। चट्टानों के बनने की प्रक्रिया के बारे में जानेंगे।
भूगोल की कक्षा में अध्याय-1 पृथ्वी के अंदर ताँक-झाँक के अंतर्गत पृथ्वी के आंतरिक संरचना के बारे में पढ़ेंगे। पृथ्वी के विभिन्न परतों के नाम एवं उसमें पाए जाने वाले रासायनिक तत्वों की भी जानकारी प्राप्त करेंगे।
इतिहास : कक्षा - 7 : अध्याय - 1
कब, कहां और कैसे
आज की कक्षा में मध्यकाल के आर्थिक क्रियाकलापों के विषय में पढ़ेंगे। इस क्रम में कृषि के बारे में पढ़ेंगे।
आज की कक्षा में चट्टानों के वर्गीकरण के बारे में बताया गया है। जिसके अंतर्गत हम पहले खनिज को दो वर्गों में विभक्त करते हैं ; (1) धात्विक (2) अधात्विक ।
11th Day Date 24.04.20 Lesson 2 Topic Lightning & Earthquake . In this video , we have discussed about way of charging and charging by friction with experiment.