टीचर्स ऑफ़ बिहार : द चेंज मेकर्स समूह के अंतर्गत स्कूल ऑन मोबाइल कार्यक्रम (SoM) की शुरुआत कोरोना महामारी के कारण शिक्षण संस्थान बंद होने के फलस्वरूप सरकारी विद्यालयों के बच्चों के हितों को ध्यान में रखकर सरकारी शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन शिक्षा की शुरुआत अप्रैल 2020 में की गई थी ।इसमें वर्ग 6 से 8 के बच्चों के लिए सभी विषयों का लगातार 50 दिनों तक लाइव कक्षाओं का संचालन हुआ था जिसके लगभग 900 लाइव कक्षाओं का वीडियोज बनें हैं जिन्हें आप som.teachersofbihar.org पर देख सकते हैं।

SoM की अपार सफलता, छात्रों एवं शिक्षकों के अत्यधिक माँग पर टीचर्स ऑफ़ बिहार पुनः स्कूल ऑन मोबाइल (SoM) के अंतर्गत फेसबुक लाइव क्लासेज को पुनः शुरू करने पर विचार कर रहा है। इस हेतु ToB के द्वारा एक सर्वे कराया जा रहा है ताकि आपके विचार एवं सुझाव को ध्यान में रखते हुए हम एक नयी ऊर्जा और नए जोश के साथ इस कार्यक्रम को शुरू कर सकें।

आप सभी से निवेदन है की इस सर्वे में अवश्य शामिल हों एवं इस फॉर्म को अधिक से अधिक शेयर करें।
https://forms.gle/cyUYfq4TdNHQMnRw9