दिनांक 6 जून 2020 दिन शनिवार, “आपदा नहीं है भारी यदि पूरी हो तैयारी” ऐसी बातों के साथ हमने कार्यक्रम की शुरूआत किया। सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के अंतर्गत सभी प्रकार की आपदाओं, मानव जनित आपदा, प्राकृतिक आपदा, विद्यालय में चलाए जाने वाले आपदा कार्यक्रम, तथा तत्कालीन आपदा वैश्विक आपदा, कोरोना के बारे में बातें किया। कोरोना से बचाव संबंधी जानकारी को हमने साझा किया। और सावधानी ही बचाव है, इसके तहत जोखिम को हम पहचानेंगे, तथा आपदा से बचेंगे। विभिन्न प्रकार की आपदाओं से बातें करते हुए हमने, आठवीं वर्ग के सामाजिक विज्ञान में, निरपेक्षता एवं मौलिक अधिकार को जाना। तथा कुछ गृहकार्य देकर कक्षा समाप्त किया गया।।