आज दिनांक 21 मई 2020 शिक्षा संबंधित विचारों के साथ ही, क्विज, आगे आठवीं विषय के सामाजिक विज्ञान में, इतिहास विषय के अंतर्गत, “भारत में अंग्रेजी राज्य की स्थापना” जो कई युद्ध, एवं भारतीयों की आपसी कमजोरी, तथा ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना के कारण, पलासी की लड़ाई, बक्सर का युद्ध, मुर्शिदाबाद से, मीर कासिम के द्वारा, राजधानी मुंगेर। बनाना मुंगेर की विशेषता , बक्सर की विशेषता, मुगल शासकों का अंत, हेक्टर मुनरो, सहायक संधि, तथा अंग्रेजों की व्यापारिक, एवं राजनीतिक गतिविधि, किस तरह बंगाल से बाहर भी फैल रही थी ।कई चित्रों के द्वारा इतिहास, की बातों को समझा गया। तथा विषय गत गृह कार्य भी दिया गया।।