आज 13 मई 2020 सुविचार और क्विज के साथ हम लोग आठवीं वर्ग के इतिहास में पुनर्जागरण के सभी प्रभावों को तथा ऐतिहासिक स्रोतों को औपनिवेशिक भारत में मौजूद अखबार पत्र आदि पर प्रकाश डालने के बाद इसी अध्याय के अंतर्गत कुछ प्रश्नों को संग्रहित कर बच्चों के बीच रखा जैसे पुनर्जागरण किसे कहते हैं पुनर्जागरण का आरंभ कहां हुआ? आद्योगिकक्रांति पहले कहां हुई यूरोप के कुछ देशों के नाम फ्रांसीसी क्रांति से संबंधित इत्यादि ।तथा पाठ्यपुस्तक के प्रश्न उत्तर को भी हल किया गया।