दिनाँक-20.04.2020,दिवस-7,वर्ग-6,विषय-संस्कृत आज की कक्षा में हम लकार एवं विभक्तियों का सामान्य परिचय प्राप्त करेंगे ।कक्षा की शुरूआत हम “सर्वे संतु निरामया सर्वे भवंतु सुखिनः”से करते हैं। तदुपरांत कुछ प्रश्न उत्तर करते हैं
1.वेद की रचना किसने की? 2.रामायण की रचना किसने की?
3. महाभारत की रचना किसने की थी ?
तदोपरांत वर्ग के मुख्य विषय बिंदु लकार को हमने चार्ट के माध्यम से लट् लकार प्रथम पुरुष मध्यम पुरुष उत्तम पुरुष में देखा । इसके बाद विभक्ति के बारे में सामान्य जानकारी प्राप्त की। गृह कार्य के रूप में बालक शब्द रूप देकर आज की कक्षा को विराम दिया गया ।
धन्यवाद रम्भा कुमारी