Mr. Kamlesh Kumar

Mr. Kamlesh Kumar

TGT
Kaimur, Kudra
Teacher  since 1999

मेरा जन्म 12 नवंबर 1975 को पैतृक गांव भवपोखर में हुआ. मेरी प्राथमिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय में हुई जबकि प्रारंभिक और उच्च विद्यालयी शिक्षा के लिए मुझे अपने गांव से 5 किलोमीटर दूर अवस्थित गांव में जाना पड़ा,जहां से मैं मैट्रिक तक की शिक्षा शिक्षा पूरा किया .आईएससी और बीएससी गणित ऑनर्स की पढ़ाई मैंने रोहतास जिला के बिक्रमगंज अवस्थित अनजबित सिंह कॉलेज से पूरी की . इसके बाद मैं सासाराम आकर रहना प्रारंभ किया.

19 नवंबर 1999 को कई सेवाओं से होते हुए मैंने एक शिक्षक के रूप में मध्य विद्यालय देवहलिया ,प्रखंड – रामगढ़, जिला – कैमूर में योगदान किया.सेवा में रहकर ही मैंने , प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय मोहनिया , कैमूर से एक वर्षीय सेवाकालीन प्रशिक्षण तथा एक स्वतंत्र छात्र के रुप में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से 2003 में इतिहास विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की .सत्र 2012 -13 में नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी ,पटना से मैंने एम0 ए0 इन एजुकेशन की पढ़ाई पूरी की तथा मैंने सत्र 2014 -15 में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली से B.Ed की डिग्री तथा उसी विश्वविद्यालय से 2017-18 में हिंदी विषय से एम0 ए0 की पढ़ाई पूरी की अभी मेरा पदस्थापन कैमूर जिला के, कुदरा, प्रखंड के मध्य विद्यालय केवढ़ी में एक स्नातक विज्ञान शिक्षक के रूप में है. वर्तमान समय में मैं विगत 5 वर्षों से प्रखंड साधन सेवी के रूप में प्रखंड संसाधन केंद्र कुदरा में कार्यरत हूँ. मेरी रुचि हमेशा से पठन-पाठन में रही है.

kamlesh kumar