आज दिनांक 23.04.2020स्कूल ऑन मोबाइल के 10 वें दिन वर्ग- 6, विषय-विज्ञान ,अध्याय- 2( भोजन में क्या क्या आता है) के अंतर्गत मगध क्षेत्र, भोजपुरी क्षेत्र और बज्जिका क्षेत्र में खाए जाने वाले मुख्य भोजन के बारे में t.l.m. की सहायता से विस्तृत चर्चा हुई।
कक्षा की शुरुआत एक सुविचार से की गई। पुनः टी एल एम का प्रदर्शन भली-भांति किया गया।
तत्पश्चात विभिन्न क्षेत्रों के मुख्य भोजन की विस्तृत चर्चा के बाद भोज्य पदार्थों में वसा की मौजूदगी जांच करने की विधि बताई गई। फिर अधिक ऊर्जा देने वाले भोजन किसे कहते हैं, यह बताया गया।