दिनांक 9 जून 2020 दिन मंगलवार टीचर ऑफ बिहार के S.O.M कार्यक्रम के 50 वें दिन ऑनलाइन क्लास में बच्चों के साथ बातें किया संस्कार अच्छा हो यही वसीयत है ऐसे विचार के साथ हम लोगों ने एच ओ एम के त्रैमासिक परीक्षा के बारे में बातें किया यह som पोर्टल पर बच्चे क्विज करेंगे साथ ही समर वेकेशन के बाद पुनः हम लोग ऑनलाइन लाइव क्लास स्टार्ट करेंगे
प्रकरण - नये राज्य एवं राजाओं का उदय (क्रमशः ), आज की कक्षा में मध्य काल में दक्षिण के राज्य चोल शासकों , उनके प्रशासन, ग्राम स्वशासन आदि के बारे मे जाने।
,हमने आठवीं वर्ग के सामाजिक विज्ञान में, "धर्मनिरपेक्षता एवं मौलिक अधिकार" पर विस्तृत चर्चा किया। मौलिक अधिकार को विस्तार से जाना, मौलिक अधिकार का भारतीय संविधान में महत्व । धर्मनिरपेक्षता का मौलिक अधिकार से संबंध। कुछ पाठ गत प्रश्नों को जाना
पूरी हो तैयारी" ऐसी बातों के साथ हमने कार्यक्रम की शुरूआत किया। सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के अंतर्गत सभी प्रकार की आपदाओं, मानव जनित आपदा, प्राकृतिक आपदा, विद्यालय में चलाए जाने वाले आपदा कार्यक्रम, तथा तत्कालीन आपदा वैश्विक आपदा, कोरोना के बारे में बातें किया।
दिनांक 5 जून 2020 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, आठवीं वर्ग के सामाजिक विज्ञान में, हमने पर्यावरण पर विस्तृत चर्चा किया । पर्यावरण क्या है? पर्यावरण किसे कहते हैं? पर्यावरण की सुरक्षा कैसे करें? पर्यावरण हमारे लिए कैसे महत्वपूर्ण है ?पर्यावरण के कई पहलुओंको हमने जाना। पर्यावरण से हम क्या चीजें पाते हैं, और पर्यावरण के लिए हमें क्या करना चाहिए? हरे रंग की महत्ता को हमने जाना, जल ,भूमि मृदा, की विशेषताएं,