Teacher
Siwan, Hasanpura
Teacher since 2010
Mrs. Lovely Star
मैं लवली स्टार सिवान जिले से हूँ | मैंने P.G जे पी यूनिवर्सिटी से जूलॉजी विषय से की है | मैं राजकीय उच्च माध्य विद्यालय सराया प्रखंड हसनपुर जिला सिवान में प्रखंड शिक्षक के पद पर 2010 से कार्यरत हूं मैं अपने विद्यालय में कक्षा 8 की विज्ञान विषय की शिक्षिका हूं मुझे विज्ञान विषय पढ़ना अच्छा लगता है मुझे नए रोचक तथ्यों को जानना और उसको अच्छी तरह से समझा ना अच्छा लगता है मैं टीचर्स ऑफ बिहार के प्लेटफार्म पर भी इसी उद्देश्य से आई हूं ताकि मैं कुछ नए आधुनिक तरीकों को प्रैक्टिकली समझ आ सकूं तथा बच्चों को समझा सकूं ताकि बिग बिहार के बच्चों में सर्वांगीण विकास हो सके बिहार की शिक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए वर्तमान में सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़कर लोन की अवधि में भी शिक्षा दान दे सकूं |
- Siwan, Hasanpu,r Bihar
- lovelystar0201@gmail.com