Block Teacher
Bhagalpur, Sabour
Teacher since 2013
Mr. Pritam Kumar
मैं प्रीतम बिहार सरकार के अधीन नियोजित शिक्षक के तौर पर स्वयं को अपने बच्चों व समाज के लिए समर्पित मानता हूँ। मैने प्रारंभिक शिक्षा सरकारी व नवोदय विद्यालय से प्राप्त कर भागलपुर विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर हिंदी प्रतिष्ठा से पास किया।
मैने अपने जीवन काल में शिक्षा और शिक्षण के अलावे समाजिक सरोकार, समता, समानता, भाईचारा, देश की अखंडता, को अक्षुण्ण बनाये रखने का सदैव प्रयास करता रहा हूँ।
भागलपुर जिले में शिक्षक के तौर पर मैं सदैव अपने वर्ग कक्ष को आनंदमय व सरल, सहज व बाल केन्द्रित बनाने का पुरा प्रयास करता रहता हूँ। चुकि मैं साहित्य का छात्र रहा हूँ अतः कला, संस्कृति, प्रकृति प्रेम व नवीन वैचारिक बातों का संग्रह कर बच्चों के बीच प्रसारित करने का प्रसार करता रहता हूँ। मेरा शिक्षक, प्रशिक्षक तौर पर बेहतरीन अनुभव रहा है जो मैने अपने वरीय शिक्षकों के बीच रहकर सीखा है। भविष्य में प्राध्यापक बनने की लालसा से पीएचडी पुरा करने की कोशिश कर रहा हूँ।
मेरे जीवन का एक आशा है हर समाजिक प्राणी को शिक्षा, समानता, व सभी प्रकार के संवैधानिक अधिकार मिले।।।
- Bhagalpur, Sabour
- pritamkumarpritam578@gmail.com