SoM Quarterly Assessment
(Based on mulyankan hastak)

वैश्विक महामारी संक्रमण के फैलाव को रोकने के दृष्टिकोण से जब पुरे देश में सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया ,तब टीचर्स ऑफ बिहार ने सरकारी विद्यालयों के बच्चों के हितों को ध्यान में रखते हुए 13 अप्रैल 2020 से ऑनलाइन 6 से 8 कक्षा के बच्चों के लिए फेसबुक लाइव कक्षाओं का संचालन कुल 18 शिक्षकों , अप्रूवल टीम एवम तकनीकी टीम के सहयोग से प्रारंभ किया।

मूल्यांकन हस्तक के मासिक कैलेंडर के अनुसार जून 2020 तक का सिलेबस पूरा हो जाने के फलस्वरूप 50 वें दिन की कक्षा के बाद टीचर्स ऑफ़ बिहार द्वारा 51 वें दिन स्कूल ऑन मोबाइल SoM Quarterly Assessment का ऑनलाइन आयोजन किया गया है जिसमें मूल्यांकन हस्तक आधारित गणित,हिंदी,अंग्रेजी,विज्ञान,संस्कृत एवम सामाजिक अध्ययन विषयों में से प्रत्येक विशेष से पांच बहुविकल्पी प्रश्नों को शामिल किया गया है।

कुल 30 प्रश्नों का मूल्यांकन हेतु 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया है जिसमे प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए 1 अंक निर्धारित किये गए हैं।मूल्यांकन के उपरांत इसमें शामिल बच्चों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा। दिए गए लिंक पर क्लिक कर मूल्यांकन में शामिल हो सकते हैं।

वर्ग-6 के त्रैमासिक मूल्यांकन 2020 में आपका हार्दिक स्वागत है!

इसके अंतर्गत कुल 30 प्रश्न हैं,जो बहुविकल्पीय हैं। प्रत्येक प्रश्न के चार उत्तर दिए गए हैं।इनमें से एक सही उत्तर का चयन करना है। सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है। यह मूल्यांकन सिर्फ विद्यार्थियों  के लिए है|  एक मोबाइल से एक विषय में  एक विद्यार्थी  ही भाग ले सकते हैं |

Note: Kindly fill the form only in English.

Click here to access the assessment of  class VI

वर्ग-7 के त्रैमासिक मूल्यांकन 2020 में आपका हार्दिक स्वागत है!

इसके अंतर्गत कुल 30 प्रश्न हैं,जो बहुविकल्पीय हैं। प्रत्येक प्रश्न के चार उत्तर दिए गए हैं।इनमें से एक सही उत्तर का चयन करना है। सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है। यह मूल्यांकन सिर्फ विद्यार्थियों  के लिए है|  एक मोबाइल से एक विषय में  एक विद्यार्थी  ही भाग ले सकते हैं |

Note: Kindly fill the form only in English.

Click here to access the assessment of class VII

वर्ग-8 के त्रैमासिक मूल्यांकन 2020 में आपका हार्दिक स्वागत है!

इसके अंतर्गत कुल 30 प्रश्न हैं,जो बहुविकल्पीय हैं। प्रत्येक प्रश्न के चार उत्तर दिए गए हैं।इनमें से एक सही उत्तर का चयन करना है। सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है। यह मूल्यांकन सिर्फ विद्यार्थियों  के लिए है|  एक मोबाइल से एक विषय में  एक विद्यार्थी  ही भाग ले सकते हैं |

Note: Kindly fill the form only in English.

Click here to access the assessment of class VIII