Need an ESA letter quickly? esa-letter.com is your trusted platform for certified emotional support animal letters. Whether for housing or travel, their team ensures you receive legitimate and professionally prepared documentation in no time. Check out esa-letter.com today!

सक्षमता परीक्षा (SAKSHAMTA PARIKSHA) 2024

बिहार राज्य के स्थानीय निकायों द्वारा नियुक्त शिक्षकों को बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) नियमावली 2023 के तहत नियुक्त किए गए विद्यालय अध्यापकों के समान करने हेतु प्रकाशित बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के नियम 4 के आलोक में राज्य में कार्यरत स्थानीय निकाय शिक्षकों का सक्षमता परीक्षा लिया जाना है। इस नियमावली के तहत स्थानीय निकाय द्वारा नियुक्त सभी शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है।

इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा परीक्षा आयोजित करने से संबधित जारी विज्ञापन में पाठ्यक्रम से संबधित दिशा निर्देश के अनुसार बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीचर्स ऑफ बिहार की टीम के द्वारा प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में कार्यरत वर्ग 1 से 8 के शिक्षकों को भाषा, सामान्य अध्ययन एवं संबधित विषय की तैयारी में अपेक्षित सहयोग करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए बिहार के विभिन्न जिलों के चिह्नित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा वर्ग 1 से 5 एवं वर्ग 6 से 8 की पाठ्य पुस्तिका से संबधित विभिन्न अध्याय से उपयोगी एवं महत्वपूर्ण अभ्यास प्रश्न एवं इसके सही उत्तर को क्विज के रूप तैयार किया गया है।

नोटिफिकेशन डाउनलोड करने क लिए यहाँ क्लिक करें

नोटिफिकेशन पढ़ने क लिए क्लिक करें


 

सक्षमता परीक्षा अभ्यास

सक्षमता परीक्षा सामाजिक विज्ञान अभ्यास – Online

सक्षमता परीक्षा विज्ञान अभ्यास – Online

सक्षमता परीक्षा गणित अभ्यास – Online

सक्षमता परीक्षा भाषा अभ्यास-Online

सक्षमता परीक्षा सामान्य ज्ञान अभ्यास – Online

Note: टीचर्स ऑफ बिहार की तरफ से शिक्षाहित में जारी नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 के तैयारी हेतु यह सभी प्रश्न बिहार के सरकारी विद्यालयों में पढ़ाये जा रहे पाठ्यपुस्तकों से लिए गए हैं। टीचर्स ऑफ बिहार इन सभी प्रश्नों के सक्षमता परीक्षा में आने की कोई गारंटी नहीं देता है। यह सभी प्रश्न केवल अभ्यास क्षमतावर्धन हेतु तैयार किए गये हैं।

नोट: टीचर्स ऑफ बिहार सक्षमता परीक्षा नहीं देने/देने हेतु शिक्षकों को संदेश नहीं दे रहा। इसका निर्माण बिहार के शिक्षकों के क्षमतावर्धन एवं अभ्यास हेतु किया गया है।

अभ्यास प्रश्नों में होने वाले किसी भी प्रकार के शिकायत/सुझाव हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
https://www.teachersofbihar.org/complaint-suggestion